उत्तरकाशी । लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया संपंन होने के बाद भाजपा व कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय दलों ने अपने सूरमाओं की रैली को भव्य बनाने के लिए कमर कस ली है। एक ओर जहां कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रत्याशी प्रीतम सिंह चौहान की जनसभा की तैयारी लगभग पूरी कर चुके हैं। तो वहीं आगामी 3 अप्रैल को उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने जा रहे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की रैली को भव्य रूप देने के लिए भाजपाई भी तैयारी में जुट गए हैं। भाजपा के मीडिया प्रभारी विजयपाल मखलोगा ने बताया कि आगामी 03 अप्रैल को रामलीला मैदान उत्तरकाशी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक विशाल जनसभा संबोधित करेंगे। इस रैली में किसी प्रकार की खामी न रहे इसके लिए गुरुवार को गंगोत्री विधायक गोपाल सिंह रावत व भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम डोभाल ने 11 बजे बीजेपी कार्यालय ज्ञानसू में एक बैठक बुलाई गई है। जिसमें भाजपा के सभी शक्ति केंद्रों एवं बूथों के संयोजक एवं अध्यक्ष, गंगोत्री विधानसभा के सभी मंडलों के पदाधिकारी, विधानसभा में निवास करने वाले सभी प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारी एवं सदस्यों तथा जि़ले के पदाधिकारी एवं सदस्य, सहित मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्ष, संयोजकों को आंमत्रित किया गया है। वहीं दूसरी ओर गुरुवार को ही कांग्रेस के टिहरी सांसद प्रत्याशी प्रीतम सिंह चौहान भी रोड शो व जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके लिए कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पूर्व विधायक विजयपाल सिंह सजवाण सहित सभी संगठनों के अध्यक्ष तैयारी में लगे हैं।
Check Also
Monumentos incomuns e edifícios antigos
Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …