
विकासनगर (संवाददाता)। श्री गुरुराम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला में चल रहे एनसीसी यूनिट के जनसंख्या जागरूकता पखवाड़े में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें कैडेटों ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का शुभारम्भ प्रधानाचार्य दमयंती परिंदयाल ने किया। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ विषय पर जोर देते हुए अधिक से अधिक जागरूकता पर जोर दिया। मौके पर डॉ. प्रेम कोहली, सुमित लाल, साधना नौटियाल, महेश गौड़, धर्मेद्र, योगेश मेलकानी, तुषार, ऋषभ, अमन, अनमोल, रोहित, मनीष, अभिषेक, सागर, अंजली, नेहा, सेजल, संजना, प्रिया, प्रीति आदि मौजूद रहे।
The National News