रायपुर । रायपुर पुलिस ने राजस्थान से 39 साल के लियाकत खान को गिरफ्तार किया है। वह फेसबुक पर लड़कियों की फेक आईडी बनाकर दोस्ती करता। फिर सीधे प्यार का इजहार करता । इसके बाद शुरू होता था अश्लील वीडियो कॉल और ब्लैकमेल कर उगाही का खेल। फिलहाल अब वह सलाखों के पीछे है। उसे गुरुवार शाम को पुलिस रायपुर लेकर पहुंची है। अब कोर्ट में पेश करेगी। आरंग थाने में एक युवक ने FIR दर्ज कराई थी कि उसे 24 जून को फेसबुक पर रोहिनी शर्मा नाम की लड़की ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दिखने में खूबसूरत और स्टाइलिश लड़की की फेसबुक आईडी से वो जुड़ गया। कुछ दिन बाद इस आईडी से युवक की बात होने लगी। बातों-बातों में रोहिनी की तरफ से युवक को मैसेज मिला की वो बातें वॉट्सऐप पर करना चाहती है। लड़के ने भी बिना देरी किए अपना नंबर दे डाला और उसकी बातों में फंसता गया।

What’s Happening i am new to this, I stumbled upon this I’ve found It positively helpful and it has helped me out loads. I hope to contribute & aid other users like its helped me. Great job.
I like what you guys are up too. Such smart work and reporting! Keep up the superb works guys I¦ve incorporated you guys to my blogroll. I think it’ll improve the value of my website 🙂