Breaking News

बॉल बल्ला बिरादरी और टीवी के पत्रकार



जिहादिस्तान के जिहादी आतंकी
हमसे छीने गए हमारे ही कश्मीर से
छिप-छिप कर हमारे
वीर जवानों को बना रहे हैं
अपनी जिहादी गोलियों का शिकार
आप लोग बॉल-बल्ला लेकर
निभा रहे हैं जिहादी बॉल-बल्ला वालों से
परदेश जाकर अपना प्यार
आशा है उतर गया होगा तुम्हारा खुमार
खाकर जिहादियों से करारी मार।
क्या आपको
देश से नहीं है तनिक भी प्यार
ऐसे करोगे जिहादिस्तान को अलग-थलग
क्यों सुनेगा हमारी संसार
तुम्हें वर्ल्ड-कप से
करना चाहिए था किनारा
देश जूझ रहा है जिहादिस्तान के बरपाए
जिहादी-आतंक से हमारा
आप जिहादियों से बॉल-बल्ला खेलकर
प्यारे फौजियों के बलिदानों का करते हो
अपमान घनघोर
कैसे सुनेगा आखिर ये स्वार्थी संसार
हमारे देश में मचे जिहादी-आतंक का शोर
पाप किया है आपने घोर
क्षमा माँगो वीरगति पाए देश के सैनिक परिवारों से
उनके पाँवों में गिरकर आप सब लोग।
आपकी इस हरकत से जिहादिस्तान को मिला है
अंतर-राष्ट्रीय मंचों पर लाभ अपार
राष्ट्र की एकता आवश्यक नहीं है आपके लिए
आपको अपने स्वार्थों से है अंधा प्यार
दिल्ली के टीवी पत्रकारों ने दिया बढ़-चढ़कर आपका साथ
कब समझोगे आप सब लोग राष्ट्र प्रेम की बात।
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला (वीरेन्द्र देव)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *