B. of Journalism
M.A, English & Hindi
सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
सेना को ठेस पहुँचाने वालो हरकतों से बाज आ जाओ
किसी के अन्दर खालिस्तानी
किसी के अन्दर जिहादिस्तानी
किसी के अन्दर जिहाद का
शैतान नजर आता है
जो भी भारत माता की बोली बोले
वह कभी ज़ाहिल तो कभी शांति का
दुश्मन कहलाया जाता है
समझ नहीं आता है
घड़ी-घड़ी मेरे देश पर
ऐसा ग्रहण क्यों लग जाता है।
जान हथेली पर रखकर
जो जवान हमें बचाता है
आखिर राजनीति की हवस वालों का
क्यों वह निशाना बन जाता है
क्यों उसके दावों पर
शक का खंजर घोंप दिया जाता है
जाने-अनजाने जिहादिस्तान का
जिहादी पक्ष लिया जाता है।
सुधरो रे अपने ही देश के
खालिस्तानियो और जिहादिस्तानियो
देखो कश्मीर की तरफ देखो
वहाँ हर एक मुसलमान नेता
भेड़िया बना बैठा है
भारत माता के पावन आँचल को
तार-तार करने पर आमादा है
एक दिन वहाँ का बच्चा-बच्चा
बनेगा जिहाद का ज़हरीला बम
यही तो है जिहादिस्तान का असली दम।
मोदी को ठिकाने लगाने के चक्कर में
तुम जिहादिस्तान के भोंपू बन बैठे हो
मोदी को हराने के चक्कर में
तुम देश में जिहाद को हवा देते हो
अरे कांग्रेसियो,सपाइयो और बसपाइयो
जयचन्दों की क़ाबिल औलादो
अपनी ओछी सोच से बाहर निकलो
इतिहास की तरफ झाँको
गद्दारों की तरह पेश मत आओ
देश को बर्बादी की खाई की तरफ मत ले जाओ
इतिहास में आप कच्चे हो राहुल जी
पर अपने आदमियों को समझाओ
मणिशंकर, दिग्विजय और सिद्धू जैसों की फसल मत उगाओ।
चाचा नेहरु की नादानी ने
कश्मीर के मुसलिम जिहादी बना डाले
प्यारे कांग्रेसियो सच सुनने की हिम्मत है तो सुन लो
नौ सौ चूहे खाकर हज़ पर जाने वालो
शेख अब्दुल्ला के परिवार वालों के खानदानी कठपुतलो
तीन तलाक की तलवार से औरतों का मान हरने वालो
देश को दलाली का पहाड़ा पढ़ाने वालो
गाहे-बगाहे देश की सेना का गिरेबान पकड़ने वालो
गद्दी के लालच में पागलपन का राग अलापने वालो
सुधर जाओ माँ भारती को खून के आँसू रुलाने वालो।
-जय भारत -जय जवान -जय किसान