
देहरादून (संवाददाता)। सिविल सर्विसेज ऑल इंडिया बैडमिंटन टूर्नामेंट में उत्तराखंड के मोहित तिवारी को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। गुरुवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में मोहित को हार का सामना करना पड़ा। गुजरात के गांधीनगर में आयोजित प्रतियोगिता के गुरुवार को फाइनल मुकाबले खेले गए। पुरुष एकल वर्ग में वन विभाग अल्मोड़ा में कार्यरत मोहित तिवारी का मुकाबला चेन्नई के श्रेयांस जायवाल से हुआ। श्रेयांस ने दो सेटों में 21-13, 21-11 के अंतर से जीत दर्ज कर स्वर्ण जीता। मोहित को हार के कारण रजत से संतोष करना पड़ा। इससे पहले बीते बुधवार को मोहित ने सेमीफाइनल में झारखंड के विनय कुमार सिंह 20-22,21-13, 23-21 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई थी। जबकि चर्टर फाइनल में आरएसबी देहरादून के संदीप कुमार को 13-21, 21-17, 21-13 के अंतर से हराया था।