Breaking News
b97899

बैडमिंटन प्रतियोगिता के एकल खिताब की अस्मिता बनी विजेता

b97899

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। रोटरी क्लब श्रीनगर की ओर से आयोजित मंगला देवी सुंद्रियाल स्मृति स्कूली बैडमिंटन प्रतियोगिता में सीनियर बालिका वर्ग के एकल में देवभूमि पब्लिक स्कूल नकोट की अस्मिता जोशी विजेता रही, जबकि कांवेंट स्कूल श्रीनगर की कृतिका भंडारी दूसरे व दिव्या नेगी तीसरे स्थान पर रही। वहीं सीनियर बालक वर्ग के एकल का खिताब केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के नितिन थपलियाल ने जीता। एसजीआरआर श्रीनगर के सौरभ बंगवाल उपविजेता रहे। जबकि कांवेंट पौड़ी के अनुज नेगी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। नगरपालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, वरिष्ठ सर्जन डॉ. एमएन गैरोला, कांतिराम भट्ट, डॉ. हरीश भट्ट ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। सीनियर बालिका वर्ग के युगल में देवभूमि पब्लिक स्कूल की अस्मिता-स्निग्धा और बालक वर्ग में केंद्रीय विद्यालय पौड़ी के नितिन-अमनदीप की जोड़ी विजेता रही। जूनियर बालिका वर्ग के एकल का खिताब सेंट थॉमस पौड़ी की शांभवी रौथाण ने अपने नाम किया। कांवेंट स्कूल श्रीनगर की श्रेया रावत दूसरे व रुचि कठैत तीसरे स्थान पर रही। इसी वर्ग के युगल में पौड़ी की शांभवी और कनिष्का की जोड़ी विजेता रही। वहीं एसजीआरआर श्रीनगर की रुचि-प्रिया की जोड़ी ने दूसरा व कांवेंट स्कूल श्रीनगर की श्रेया-उपासना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर के शुभम ममगाईं ने जूनियर बालक वर्ग के एकल खिताब पर कब्जा जमाया। रेनबो स्कूल के ही अरिवल ने दूसरा व तिमली पौड़ी के विवेक रावत ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग के युगल में रेनबो पब्लिक स्कूल श्रीनगर के अखिल-शुभम की जोड़ी जीती। शेमफोर्ड स्कूल के आयुष-तनिश ने दूसरा व कांवेंट श्रीनगर के कार्तिकेय-प्रभात ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कृपाल सिंह पटवाल, संध्या भंडारी, हीरा सिंह बिष्ट, सूरज ममगाईं, कृपाल, मनोज, विवेक, सागर, युद्धवीर ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पुरस्कार समारोह का संचालन रोटरी क्लब सचिव अर्जुन सिंह गुसाईं ने किया। इस अवसर पर पत्रकार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता आयोजन में रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवलकिशोर जोशी, प्रदीप मल्ल, अर्जुन गुसाईं, बृजेश भट्ट, धनेश उनियाल, नरेश नौटियाल आदि रोटेरियन विशेष सहयोगी थे।

Check Also

टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच हुए कोरोना संक्रमित, कोर्ट में वकील ने दी जानकारी

सिडनी । टेनिस की दुनिया के नंबर एक नोवाक जोकोविच ने पिछले महीने कोरोना से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *