Breaking News

अमिताभ बच्चन करेंगे केदार धाम की ब्रांडिंग: रावत

केदारनाथ में 2500 से 3000 यात्रियों के योग-साधना के लिए बड़ा हॉल भी तैयार किया जाएगा

baba

रुद्रप्रयाग (ब्यूरो)। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि सरकार ने नई केदारपुरी बसाने का खाका तैयार कर लिया है और जल्द ही इसका शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सुपर स्टर अमिताभ बच्चन केदारनाथ धाम की ब्रांडिंग करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार रुद्रप्रयाग पहुंचे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि नई केदारपुरी के डिजाइन का खाका तैयार हो चुका है। केदारनाथ आपदा में क्षतिग्रस्त 113 भवनों में से 43 भवनों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। केदारनाथ स्थित शंकराचार्य समाधि स्थल का भी निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा, केदारनाथ में 2500 से 3000 यात्रियों के योग-साधना के लिए बड़ा हॉल भी तैयार किया जाएगा। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन भी देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को आकर्षित करने के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में प्रतिवर्ष 25 लाख टन पिरूल (चीड़ की पत्तियां) एकत्र होता है, जो जंगलों को नुकसान पहुंचाता है। अब सरकार पिरूल से तारपीन का तेल व डीजल बनाने की दिशा में कार्य कर रही है और जल्द ही भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के साथ समझौता कर इसकी शुरूआत कर दी जाएगी। प्रदेश में डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए सरकार सेना से बात कर रही है। सेना के रिटायर्ड डॉक्टरों को एक मौका दिया जा सकता है।

 

Check Also

सरकार का उद्देश्य राज्य में पर्यटन सुविधाओं का अधिकतम विकास करना है -दिलीप जावलकर

सचिव पर्यटन, उत्तराखंड शासन, दिलीप जावलकर द्वारा श्री केदारनाथ धाम के पुनर्विकास कार्यों को गति …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *