श्री अमरनाथ की पवित्र गुफा में बाबा बर्फनी अपने पूर्ण आकार में भक्तों को दर्शन देने के लिए विराजमान हो गए हैं। श्री अमरनाथ यात्रा 29 जून से शुरू हो रही है। आधिकारिक तौर पर इसी दिन से श्रद्धालु पवित्र गुफा में प्रवेश कर पाएंगे। यात्रा रक्षा बंधन के दिन सात अगस्त तक चलेगी। बाबा बर्फानी के दर्शन कर लौटे श्रद्धालुओं के एक दल के अनुसार, पवित्र हिमलिंग के अलावा मां पार्वती, गणपति और नंदी भी अपने हिमलिंग रूप में विराजमान हो चुके हैं। श्रद्धालुओं का दावा है कि हिमलिंग की ऊंचाई लगभग सवा छह मीटर है। हालांकि यात्रा मार्ग अभी पूरी तरह बर्फ से ढका हुआ है और पवित्र गुफा की तरफ जाने वाले पहलगाम व बालटाल दोनों रास्ते बंद हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …