Breaking News
yoga

योग के प्रचार-प्रसार के लिए निकाली जागरूकता रैली

yoga

श्रीनगर गढ़वाल (संवाददाता)। एचएनबी गढ़वाल केन्द्रीय विवि के योग विभाग के छात्र-छात्राओं ने योग के प्रचार-प्रसार के लिए जन जागरूकता रैली निकाली। रैली को डीएसडब्ल्यू प्रो. पीएस राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साथ ही 21 जून को विश्व योग दिवस को भव्य रूप से मनाये जाने हेतु लोगों को प्रेरित किया। साथ ही योग से रोगों की मुक्ति का संदेश भी दिया। योग विभाग के एचओडी प्रो. चिंताहरण बेताल, सहायक प्रोफेसर डॉ. घनश्याम ठाकुर, डॉ.विनोद नौटियाल एवं डॉ.रजनी नौटियाल के नेतृत्व में छात्रों ने गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन से नगर क्षेत्र के विभिन्न बाजार से होते हुए योग रैली निकाली। जिसमें शोध छात्र गरिमा जायसवाल, विनीत पोस्ती ने सक्रिय रूप से प्रतिभाग किया। इस मौके पर जयवीर पुंडीर, देवराघवेन्द्र बद्री, गणपति भट्ट सहित आदि छात्र मौजूद थे। रैली के बाद योग विभाग के डा. विनोद नौटियाल ने कहा कि श्रीनगर शहर ही नहीं पूरे गढ़वाल में योग को बढ़ावा देने के लिए सभी को कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि योग दिवस को धूमधाम से मनाया जाए, इससे पूर्व शहर में जागरूकता रैली निकाली जा रही है। उन्होंने योग छात्रों से लोगों को योग के प्रति जागरूक करने का आह्वान किया।

Check Also

उत्तराखंड के अनेकों पत्रकारों ने प्रदेश के सर्वांगीण विकास में लेखनी के जरिए अपनी अहम भूमिका निभाई: धामी

देहरादून (सू वि)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को देहरादून में उत्तरांचल प्रेस क्लब …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *