सलानी के औरंगजेब तू निकला बेमिसाल
इस्लामी आतंकियों पर उठा दिया सवाल
तूने तो जीत लिया शहादत से अपनी, काल
जिस माता-पिता का, बन्धु तू रहा लाल
उनके कदमों में झुकाते हैं हम अपना भाल
कश्मीर घाटी गर तेरे खयालों से, मिला ले कदम-ताल
बन्धु, कश्मीर में इस्लामी आतंकवाद हो जाए हलाल
कश्मीर के महान लाल, ओ देश के लाजवाब लाल
मात खा गया बन्धु, तुझसे तो साक्षात काल
इस्लामी आतंकियों ने छीन लिया तुझे हमसे अकाल
तेरी शहादत की कसम, करेंगे आतंकियों का बुरा हाल
शहादत से पहले आँखों में तेरी
देखी दुनिया ने देशभक्ति की चाल-ढाल
ऐ सलानी के सपूत तूने किया है कमाल
भगत सिंह से तू कम नहीं, ओ देश के लाल
तेरी तो तारीफ से, ऊपर है मिसाल
अमर रहेगा बंधु, तू सालों-साल
कश्मीर को फिर बनाएंगे जन्नत मेरे लाल।
Virendra Dev Gaur
Chief Editor (NWN)
Mob.9557788256