
रुद्रपुर (संवाददाता)। नगर के वार्ड 4 निवासी दीपंकर राय पुत्र दुलाल राय ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसके पास ग्राम मोहनपुर में कृषि जमीन है। रविवार सुबह जब उसका बड़ा पुत्र और भतीजा खेत पर पहुंचा तो वहां पास ही नदी से अवैध खनन किया जा रहा था। आने जाने के लिए उसके खेत का प्रयोग किया जा रहा था। जब उसके पुत्र ने खनन का विरोध किया तो उन्होंने दोनों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। कहा कि किसी तरह भागकर उन्होंने जान बचाई। दीपंकर राय ने मोहनपुर निवासी तीन लोगों के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। वहीं मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।