रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर अब एक्सीडेंटल केश में हुई मौत पर अब प्रशासन मुआवजा देगा। जिला प्रशासन इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर रहा है। दैवीय आपदा के तहत ऐसे लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा निर्धारित मुआवजा दिया जाएगा।केदारनाथ यात्रा के दौरान दुर्भाग्यवस पत्थर गिरने से यात्रियों की मौत के कई मामले सामने आते रहे हैं। ऐसी स्थिति में पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा तक नहीं मिल पाता था। जिलाधिकारी मंगेश घिल्डयाल ने इस गंभीर मामले पर कार्रवाई करते हुए अब ऐसे यात्रियों को, जिनकी अचानक एक्सीडेंटल मौत हो जाती है उन्हें मुआवजा देने की कार्रवाई शुरू की है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस साल दो यात्रियों की पत्थर गिरने से मौत हुई है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जा रही है। दैवीय आपदा के तहत इन मृतक लोगों के परिजनों को मुआवजा देने की कार्रवाई की जाएगी। इस यात्रा सीजन में दो तीर्थयात्रियों की पत्थर लगने से मौत हुई है जिन्हें इस दायरे में रखा गया है।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …