
नई टिहरी (संवाददाता)। छ: सूत्रीय मांगों को लेकर केंद्रीय विवि परिसर बादशाहीथौल के छात्र नेताओं ने श्रीदेव सुमन विवि के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्रों ने विवि प्रशासन से जल्द सभी मांगों के निराकरण की मांग की। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मंगलवार को केंद्रीय विवि एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के छात्र संघ अध्यक्ष अंकित सजवाण के नेतृत्व में छात्र नेता बादशाहीथौल स्थित श्रीदेव सुमन विवि मुख्यालय पहुंचे। छात्रों ने विवि के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर विवि प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। छात्र संघ अध्यक्ष ने कहा पूर्व में जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों ने विवि मुख्यालय में खाली पड़े पदों पर स्थानीय लोगों की नियुक्ति करने, बादशाहीथौल में विवि परिसर बनाने के साथ व्यावसायिक पाठ्क्रम प्रारंभ करने, विवि की ओर से कराई जा रही विभिन्न विषयों के परिक्षाओं में हो रही अनियमिताओं को दूर करने, सप्ताह में चार दिन विवि कुलपति को विवि मुख्यालय में बैठने सहित अन्य मांगों के निस्तारण की मांग की थी। कहा उक्त मांगों पर अभी तक विवि प्रशासन की ओर से कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हो पाई है। जिसके कारण छात्रों को प्रदर्शन करना पड़ा। कहा अगर जल्द उक्त मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं होती है तो छात्रों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में रविंद्र रावत, हितेश चौहान, वीर सिंह रावत,साहिल सजवाण, अमन रावत, पंकज नकोटी, प्रशांत उनियाल, प्रदीप सिंह, सौरभ रावत, रजत आदि मौजूद थे।