Breaking News
bus accident in highway

नैशनल हाइवे पर यात्रियों से भरी बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर, 10 की मौत

bus accident in highway

बीकानेर । राजस्थान के बीकानेर में बस और ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे तक उड़ गए। हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं 25 से ज्यादा यात्री गंभीर रुप से घायल हैं। ट्रक और बस के बीच यह टक्कर बीकानेर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 के पास हुई। घायलों को इलाज के लिए पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के बाद घटनास्थल पर पुलिस मौजूद है और बस व ट्रक को हाईवे से हटाने का काम चल रहा है।
इस हादसे में बस का अगला हिस्सा पूरा तरह खत्म हो गया। कई यात्री इसमें फंस गए। घायलों को निकालने के लिए मौके पर कटर मंगाना पड़ा। कटर से बस को काटने के बाद यात्री बाहर निकाले जा सके। हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई। जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
इससे पहले 11 नवंबर को बीकानेर जिले के देशनोक कस्बे के पास एक भीषण सड़क हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने बताया था कि यह हादसा उस समय हुआ जब एक मिनी बस सामने से आ रही जीप से जा टकराई। भीषण टक्कर में छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्तपाल में दम तोड़ दिया।

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *