Breaking News
Donate Blood

दूल्हे व परिवार समेत कुल 153 बारातियों ने रक्तदान किया

Donate Blood

देहरादून  (आरएनएस)। दून निवासी सुमित कुमार ने एमएससी करने के बाद मात्र 23 साल की उम्र मे ही लाखों का पैकेज छोड़ कर समाज सेवा का बीड़ा उठाया है और उन्होंने अनोखी शादी की और इस अवसर पर 153 यूनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि सुमित कुमार अमूल्य जीवन विकास चेरिटेबल सोसायटी के माध्यम से जहां इन्होंने महन्त इन्द्रेश हॉस्पिटल के साथ केम्प लगा कर हजारों यूनिट खून एकत्र कर लोगों को जीवनदान दिया है वहीं सप्ताह में दो बार स्वास्थ्य केम्प लगा कर आम जनमानस की सेवा कर रहे हैं । सरकारी अस्पताल मे मरीज के साथ कोई तीमारदार भूखा न रहे इसके लिए इन्होंने नि:शुल्क रोटी बैंक चलाकर एक पुण्य का काम किया है। वहीं राज्यपाल द्वारा अपनी सेवाओं के लिए पुरस्कृत होने के साथ साथ इन्हें सैकड़ो संस्थाओं ने समाज के प्रति इनकी निष्ठा और लगन को देखकर इन्हें सम्मानित किया है ।
आज उनके विवाह में घोड़ी चढऩे से पूर्व ही स्वैच्छिक रक्तदान शिविर मे दूल्हे व परिवार समेत कुल 153 बारातियों ने रक्तदान किया। बता दे कि देहरादून मे अपने किस्म का एक अनोखे विवाह का इतिहास लिखने जा रहा है आशा करते हैं कि इनके इस प्रयास से आजकल की युवा पीढ़ी भी कुछ अच्छा करने का विचार करेगी । उनके विवाह मे बैंड बाजा बारात नही दहेज का कोई साथ नहीं । न ही किसी प्रकार की कॉकटेल की गई पेपर को बचाने के लिए और अनेको समाजिक सन्देश जनता तक पहुंचाने के लिए इन्होंने अपने शादी के निमंत्रण पत्र भी कैलेंडर नुमा छपवाए थे ताकि साल भर तक यह सन्देश सबको याद रहे।
इस अवसर पर उनके विवाह मंडप मे भी सभी जागरूकता वाले सन्देश देखने को मिलें। अनोखी शादी के इस शुभ विवाह के अवसर पर स्वैछिक रक्तदान करने वालों मे दूल्हा सुमित कुमार, उनके पिता बृजपाल प्रजापति, माता रेखा देवी, भाई अंकित कुमार, डॉ शैलेंद्र कौशिक, पदमेंद्र सिंह नेगी, गणेश चंद्र, आरिफ खान, नरेंद्र सिंह मेहता, जीवन सिंह रौतेला , सूरज मोहन, कपिल जोशी, भगत सिंह पालीवाल , डॉ मुकुल शर्मा , प्रणव कुमार, मोहित कुमार, मयंक गौर इत्यादि सैकड़ों बारातियों ने रक्तदान किया ।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *