वडोदरा । गुजरात के वडोदरा में आईसर ट्रक और ट्रेलर के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई है। वाधोडिया के पास हुए हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 16 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को वडोदरा के एसएसजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये लोग सूरत से पावागढ़ दर्शन के लिए जा रहे थे। ऐक्सिडेंट इतना भयंकर था कि गाडिय़ों के परखच्चे उड़ गए। एक गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इसी बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने कहा कि वडोदरा के पास एक सड़क दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से दुखी हूं। अधिकारियों को जरूरतमंदों की मदद करने का निर्देश दिया गया है। जो लोग घायल हुए हैं, वे जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। मैं दिवंगत आत्माओं की प्रार्थना करता हूं।