सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
डा0 इकबाल अहमद जिलाधिकारी चम्पावत
आपकी भलमनसी की चर्चा है गली-गली
हमारे दिलों में हवा कुछ ऐसी चली
जिलाधिकारी की गम्भीर जिम्मेदारियों के साथ-साथ
आप गरीबों का इलाज करना नहीं भूलते
आप यह भी नहीं भूलते
इन्सान को इन्सान के लिए धरती पर भेजते हैं ईश्वर
आप जैसे हमारे लिए हैं परमेश्वर
आपकी शुभकामना है बंधु इतनी भली
आपके जय श्रीकृष्ण में हमें पाक अल्लाह की दुआ मिली।