
(नेशनल वार्ता संवाददाता)
रोहतक की सुनारिया जेल में बनी सीबीआई अदालत में रेप के जुर्म में गुरमीत राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई गयी है। बचाव पक्ष व सीबीआई वकीलों की दलीलों को सुनने के बाद आदलत ने सूझबूझ दिखाते हुए राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई। सजा सुनाते वक्त बाबा राम रहीम जज के आगे हाथ जोड़ कर रोते हुए दया की भीख मांगता रहा। लेकिन संगीन अपराधों की सजा उसे भुगतनी ही पड़ेगी। सजा की खबर लगते ही सिरसा सहित कई स्थानों पर आगजनी की घटनाएं प्रकाश में आने लगी।
 
 
 The National News
The National News 
				 
		