अनुराग कश्यप की फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर के साथ बॉलीवुड में पदार्पण कर चुकीं अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने कहा है कि वह अनुराग कश्यप की एक उपज हैं. हुमा आगामी फिल्म पार्टीशन : 1947 के प्रचार के दौरान साक्षात्कार के लिए मंगलवार को यहां उपस्थित हुईं. पहली फिल्म थी गैंग्स ऑफ वासेपुर -हुमा से विषय वस्तु आधारित फिल्में देने वाले कश्यप और तिग्मांशु धुलिया जैसे निर्देशकों की भूमिका से संबंधित सवाल पर कहा, मैं अनुराग कश्यप की सिनेमा की उपज हूं. उन्होंने मेरी पहली फिल्म का निर्देशन किया और मैं खुश हूं कि गैंग्स ऑफ वासेपुर मेरी पहली फिल्म थी. जब मैं फिल्म पर काम कर रही थी, तब मैंने महसूस नहीं किया था कि फिल्म की विशेषता महत्व रखती, बल्कि आप फिल्म का आनंद ले और इससे खुद को जोडऩे में सक्षम हों. 18 अगस्त को रिलीज होगी पार्टीशन : 1947 -उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि गैंग्स ऑफ वासेपुर मेरे लिए आदर्श शुरुआत थी. यह कई भाषाओं में डब हुई और इसने अंतरराष्ट्रीय सराहना हासिल की. कलाकार के रूप में फिल्म मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसने भविष्य की यात्रा की दिशा दिखाई. रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत हुमा की पार्टीशन : 1947 18 अगस्त को रिलीज होगी.
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …