
नई दिल्ली । रेलवे में स्टेशन मास्टर के पद पर काम करते हुए अनिल कुमार शुक्ला पिछले दो दशकों में यात्रियों की कई तरह से मदद करते रहे हैं। अब एक यात्री की टॉयलेट में गिरी सोने की चेन लौटाकर उन्होंने अपने नाम एक और उपलब्धि जोड़ ली है। वे मुंबई से करीब 260 किलोमीटर दूर योला रेलवे स्टेशन पर तैनात हैं। करीब 50 ग्राम सोने का चेन एक ऑर्थोपेडिक सर्जन चवन पाटिल का था। इसकी कीमत 1.5 लाख रुपये थी। डॉ. पाटिल 16 जुलाई को महाराष्ट्र एक्सप्रेस से मनमाड़ जा रहे थे। तभी उनकी चेन टॉयलेट में गिर गई थी। 18 जुलाई को उनकी बेटी ने रेल मंत्री को ट्वीट किया और मदद मांगी। इसके बाद उनको बताया गया कि चेन योला स्टेशन के पास पटरी पर ही गिर गई थी।
The National News