Breaking News
tiger nwn

कार्बेट में बढ़ रहा है बाघों का कुनवा

tiger nwn

देहरादून । कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में जल्द ही फेस-4 के अंतर्गत हुई बाघों की गणना के आंकड़े जारी किए जाएंगे। कॉर्बेट प्रशासन द्वारा इन दिनों गणना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। अधिकारी आंकड़े जारी करने के लिए अनुमति मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वर्तमान में कॉर्बेट में 215 बाघ हैं। 1राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) द्वारा हर चार साल में देश भर के बाघ बाहुल्य क्षेत्रों में एक साथ अखिल भारतीय स्तर की गणना कराई जाती है। इसके अलावा भी बाघ बाहुल्य क्षेत्रों में एनटीसीए ने अपने संसाधनों से हर साल बाघों की गणना कराते रहने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद कॉर्बेट प्रशासन ने फेज-4 की बाघ गणना पिछले साल नवंबर से मार्च तक की थी। बाघ गणना के कार्य में चार सौ कैमरा ट्रैप लगाए गए थे। अब बाघों की साफ्टवेयर के माध्यम से पहचान कर उनकी गणना की तैयारी चल रही है। बता दें कि इससे पूर्व अखिल भारतीय स्तरीय बाघों की गणना के आंकड़े वर्ष 2015 में जारी किए गए थे। रिपोर्ट के मुताबिक देशभर के टाइगर रिजर्व में 1560 बाघ थे। जिसमें सबसे ज्यादा 215 बाघ कॉर्बेट में पाए गए थे। इससे पूर्व कॉर्बेट में 186 बाघ ही थे। हालांकि इस मामले में कॉर्बेट के अधिकारी ज्यादा कुछ बताने से बच रहे हैं, लेकिन अधिकारियों को बाघ बढऩे की उम्मीद है।

Check Also

Mines Demo Oyununu Deneme

Mines Demo Oyununu Deneme

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *