देहरादून, भाजपा के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक प्रातः 9-30 बजे भाजपा मुख्यालय में पार्टी का झंडा फहराएंगे मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि झंडारोहण के पश्चात प्रदेश अध्यक्ष कौशिक पार्टी मुख्यालय में प्रातः 10 बजे से 10-30 तक सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सम्बोधन को भी सुनेंगे और प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों पर की भी समीक्षा करेंगे । कौशिक मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विडीओ कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद के श्रवण के अलावा कार्यकर्ताओ को भी संबोधित करेंगे।
मनवीर सिंह चौहान
प्रदेश मीडिया प्रभारी
भाजपा उत्तराखंड