ऋषिकेश (दीपक राणा) । योगनगरी ऋषिकेश की बेटी शिल्पा भाटिया को सांख्यिकी अधिकारी बनने पर नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता व विभिन्न संगठनों से जुड़े समाजसेवी विद्या मन्दिर लेखाशास्त्र प्रवक्ता नरेन्द्र खुराना द्वारा देहरादून रोड़ निवास पर जाकर शिल्पा को पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित ।
नरेन्द्र खुराना ने शिल्पा को अपनी शुभकामनाएं दी व बताया कि यह हमारे लिए बड़े हर्ष का विषय है कि 25 वर्ष की उम्र में अधिकारी बन जाना व अपने माता पिता व गुरुओ और शहर का नाम रोशन करना आप ऐसे ही प्रगति करो ।
शिवानी गुप्ता ने शिल्पा को बधाई दी व बताया कि माता पिता के संस्कार व गुरुओ का आशीर्वाद ही हमे आगे ले जाता है,आप जैसी बेटियां ही समाज के लिये आदर्श उदाहरण बनती है जो आपने कर दिखाया है।
शिल्पा भटिया ने सभी गणमान्यो का सह्दय आभार व्यक्त किया व कहा कि में भाग्यशाली हु जो आप सभी ने जो मुझे इतना सम्मान दिया है इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि समाज की जो मेरे प्रति आकांक्षाए है, मै उनको अवश्य पूरा करूँगी ।
इस अवसर पर समाजसेवी हरिचरण सिंह ,नीलम भटिया आदि उपस्थित रहे।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …