Breaking News

000

-गांव वालों ने वन विभाग से लगायी सुरक्षा की गुहार

देहरादून/ पौडी गढ़वाल (दीपक राणा) लक्ष्मण झूला पौडी गढ़वाल यम्केश्वर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा माला पलेलगांव में बाघ का आतंक छाया हुआ है, बाघ ने एक ही महिला पर दो बार हमला कर घायल कर दिया। घटनाक्रम के अनुसार  महिला  21 तारीख को घर पर बने छप्पर के नीचे  खाना बना रही थी। जैसे ही वह खाना बनाकर बाहर निकली छप्पर के ऊपर पहले से बैठे बाघ ने उस पर हमला कर दिया बाघ ने महिला को 3 खेत नीचे फेंक दिया। महिला के शोर मचाने पर पड़ोसीयों ने भी खेत की और दौड लगा दी आनन-फानन में  बाघ ने भी महिला को छोड़कर अंधेरे में  भाग गया  जिसमें महिला संतोषी देवी 24 वर्ष पत्नी मनोज उमणिधार  मामूली रुप से घायल हो गई घटना की सूचना ग्राम प्रधान रंजना द्वारा तत्काल वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जिसमें महिला का अगले दिन राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में मेडिकल कराया गया बाद में उसे हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई। वही गांव वासियों में  दहशत का माहौल  उत्पन्न हो गया।। बसंती देवी के घर आने के पश्चात बीते रविवार को रात 8:30बजे के करीब बाघ ने घात लगाकर संतोषी पर एक बार फिर झपट्टा मार दिया महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी ने हल्ला मचाया तो बाघ महिला को वहीं छोड़कर भाग गया जिसमें महिला बुरी तरह घायल हो गई बाघ ने महिला के हाथ पैर और गले में नाखून के गहरे निशान लगा दिए। घटना की सूचना एक बार फिर वन विभाग को दी गई जिसमें राजाजी नेशनल पार्क के वार्डन ललिता प्रसाद एवं वन दरोगा वीरेंद्र बडोला घटनास्थल पर पहुंचे और घायल महिला का अगले दिन मेडिकल कराया गया वन विभाग के  वार्डन  ललिता प्रसाद  द्वारा  बताया गया कि  घायल पीड़िता को उचित मुआवजा विभाग द्वारा दिलाया जाएगा। साथ ही गांव वालों को आश्वासन दिया कि गुलदार को पकड़ने के लिए जल्द से जल्द विभाग द्वारा पिंजरे लगाए जाएंगे।वही ग्राम प्रधान रंजना देवी ने कहा कि गांव के अंदर बाघ द्वारा यह दूसरी घटना है। जिससे गांव के अंदर भय का माहौल व्याप्त है और जल्द से जल्द से विभाग बाघ को पकड़ने का काम करें ।

Check Also

Monumentos incomuns e edifícios antigos

Nosso estado, como todos os países do planeta, é único em seus monumentos e estruturas …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *