-अधिकारियों के अनुसार हाइपोवाँलिमिक शाक की वजह से हुई गुलदार की मौत
देहरादून/ऋषिकेश (दीपक राणा)। ऋषिकेश बीते माह सितंबर मे आईडीपीएल कॉलोनी में पकड़ी गई मादा गुलदार की देहरादून स्थित चिड़ियाघर मैं मौत हो गई है। आला अधिकारियों की मानें तो हाइपोवॉलमिक शॉक की वजह से गुलदार की मौत हुई है। बताते चलें कि 11 सितंबर को आईडीपीएल कॉलोनी केंद्रीय विद्यालय के पास से एक मादा गुलदार को वन विभाग और विशेषज्ञ चिकित्सकों ट्रेंकुलाइज किया था। जहाँ इसकी कमजोर हालत को देखते हुए उसे देहरादून चिड़ियाघर में शिफ्ट किया गया था। मगर यहां अगले ही दिन शाम को मादा गुलदार की मौत हो गई मालसी डियर पार्क के रेंज अधिकारी राकेश नौटियाल के अनुसार हाइपोवॉलूमिक शॉक की वजह से गुलदार की मौत हुई है। मादा गुलदार की आयु तकरीबन ढाई वर्ष थी गुलदार के कमजोर होने के कारण उसे चिड़ियाघर में रखा गया था। मगर यहां लाने के बाद से मादा गुलदार ने खाना तक नहीं खाया। आलम यह रहा कि पकड़े जाने के अगले दिन शाम को गुलदार की मौत हो गई ।बताया कि प्राय शरीर से कमजोर हो चुके जानवर जंगलों के बजाय खाने के लिए आबादी क्षेत्रों का रुख करते हैं यहां उन्हें जंगलों की बजाए सरलता से अपना शिकार प्राप्त हो जाता है आईडीपीएल में पकड़े जाने के बाद से ही गुलजार हाइपोवॉलूमिक शॉक का शिकार हो गया थ चिड़ियाघर में भी मादा गुलजार के स्वास्थ्य की जांच की गई थी इसमें वह अस्वस्थ पाई गई थी। विभाग के उच्च अधिकारियों को इससे अवगत करा दिया गया है।