देहरादून । भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व उत्तराखंड प्रभारी श्याम जाजू ने कहा कि प्रदेश भाजपा चुनाव रणनीति बनाने में जुटी है लेकिन आने वाले चुनाव में मीडिया व सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका रहने वाली है जिसके लिए अभी से रणनीति बनाकर एक टीम वर्क के साथ कार्य करने की आवश्यकता है।
आज प्रदेश कार्यालय में मीडिया विभाग की बैठक लेते हुए श्याम जाजू ने कहा कि भाजपा सबसे पहले डिजिटल रैली करने वाली पार्टी है। भाजपा ने बिहार चुनाव में सबसे पहले डिजिटल रैली का आयोजन कर 27 लाख लोगों को एक साथ संबोधित किया है उन्होनें कहा कि आने वाला चुनाव सार्वजनिक जनसभाओं के बजाय डिजिटल सभाओं से जनता से जुड़ने का माध्यम बनेगा जिसमे मीडिया व शोशल मीडिया की ही महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। साथ ही उन्होंने समाचार चौनलों पर बिभिन्न विषयों पर डिवेट में भाग लेने के लिए विषय विशेषज्ञों की टीम (पैनलिस्ट) बनाने के लिए कहा जिसमे उन्होंने युवाओं को प्रमुखता से स्थान देने के लिये कहा है। श्री जाजू ने कहा कि मीडिया विभाग एक ही बात को बार-बार दोहराने या पुराने कंटेंट देने के बजाय हमेशा नए नये कंटेंट मीडिया व सोसल मीडिया को देने चाहिए। पैनालिस्ट को मीडिया टीम द्वारा पूर्ण रूप से प्रशिक्षित व अपडेट कर चर्चाओं में भेजना चाहिए। श्री जाजू ने कहा कि आने वाले चुनाव मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से ही लड़ा जाना निश्चित है इसलिए मीडिया की टीम को प्रतिदिन कार्यालय पर बैठ कर आगे की रणनीति पर विचार करना चाहिये। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ देवेंद्र भसीन ने श्री जाजू को प्रदेश मीडिया टीम के कार्यों से अवगत कराया।

304970 990794Delighted for you to discovered this site write-up, My group is shopping much more often than not regarding this. This can be at this moment undoubtedly what I are already seeking and I own book-marked this specific web site online far too, Ill often be keep returning soon enough to appear at on your exclusive blog post. 692998
727625 935541I will appropriate away grasp your rss as I can not in discovering your e-mail subscription hyperlink or e-newsletter service. Do youve any? Kindly permit me realize so that I could subscribe. Thanks. 33812