
रिपोर्ट केशर सिंह नेगी थराली चमोली
नारायणबगड़ से सिलोडी चिडीगा जा रही एक बुलेरो वाहन के दुघटना ग्रस्त होने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यहां नारायणबगड़ से वापस गांव चिडिंगा सिलोडी जा रही बुलेरो वाहन संख्या UK11TA-1463 तलसारी चट्टान के पास अनियंत्रित होकर पांच सौ मीटर नीचे खाई में गिर गई।जिसमें वाहन चालक दिनेश सिंह पुत्र सुजान सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी सिलोडी और वाहन सवार बिक्रमसिंह पुत्र कुंदनसिंह उम्र 42 निवासी सिलोडी की मौके पर ही मौत हो गई।बुलेरो वाहन में यह दो ही लोग सवार थे।बताया जा रहा है कि बिक्रमसिंह चण्डीगढ़ से आया था और भराडीसैंण में फेसेलिटी कवारंटाईन में था।वुधवार को प्रशासन ने भराडीसैंण से इसे घर भेज दिया था।स्थानीय लोगों के अनुसार इस जगह पर पीएमजीएसवाई की सडक बहुत ही खराब स्थिति में है।जिससे यह हादसा हुआ है।लोगों का कहना है कि पीएमजीएसवाई को इस पूरी सडक को बहुत स्थानों पर चौडा करने को बहुत बार कहा गया परंतु विभाग ध्यान ही नहीं देता है।समाचार लिखे जाने तक उपजिलाधिकारी केएस नेगी व नायब तहसीलदार सुरेंद्र सिंह देव के नेतृत्व में राजस्व दल मौके पर पहुंच कर मृतकों को गहरी खाई से निकलने का प्रयास कर रहे हैं। राजस्व दल में राजस्व उपनिरीक्षक मनीष रावत,मगनलाल, धीरजसिंह, धर्मदत्त मलेठा आदि थे।

The National News