
रुडकी (संवाददाता)। गुरुवार रात कोतवाली के दरोगा अनिल बिष्ट गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने निहंदपुर सुठारी निवासी कोमल पुत्र हरिराम को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से एक केन में 10 लीटर कच्ची शराब मिली। उधर, भिक्कमपुर चौकी प्रभारी आशीष शर्मा ने रात को खानपुर ब्रहमपुर के चौराहे के पास से विनोद पुत्र कल्लू निवासी खानपुर को 8 लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ लिया। दोनों के खिलाफ लक्सर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
The National News