
पौड़ी (आरएनएस)। कोरोना वायरस को देखते हुए डीएम पौड़ी और मुख्यचिकित्साधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण देहरादून की अध्यक्षता में आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग बैठक में कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव, जन जागरूकता के लिए प्रचार प्रसार करने के अवाश्यक दिशा निर्देश दिए गए। डीएम पौड़ी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी और अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले के सभी क्षेत्रों में कोराना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए वृहद स्तर पर प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही चिकित्सालयो में जरूरी उपकरण, कीट, महत्वपूर्ण औषधियों की उपलब्धता बनाए रखने को कहा गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में कोराना वायरस के बचाव हेतु सभी व्यवस्थाऐं सुचारू है। इस मौके पर सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकरी डा. गम्भीर सिंह तालियान, माईक्रो वायालाजिस्ट प्रकाश थपलियाल आदि थे।