
रुडकी (संवाददाता)। बैंक कर्मचारी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़पाल पर रहे। जिसके चलते शहर में बैंक बंद रहे। ऐसे में लोगों को लेन-देन के लिए एटीएम की ओर रुख करना पड़ा। शहर के 72 में से करीब 40 एटीएम में लोगों को नगदी नहीं मिली। इस दौरान लोग नगदी लेने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम के चक्कर काटते दिखाई दिए। नगदी के लिए लोगों को लाइन में खड़ा होना पड़ा। शनिवार को भी बैंक कर्मचारी अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे। जिसके चलते शहर में बैंक बंद रहे। ऐसे में लोगों को पैसे के लेन-देन के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक बंद होने के कारण लोगों ने कैश के लिए एटीएम की ओर रुख किया। लेकिन दो दिन की हड़ताल के चलते भी अधिकांश एटीएम में नगदी नहीं डाली जा सकी। जिसके चलते शहर के काफी एटीएम कैशलेस हो गए। लोग एटीएम से पैसे निकालने के लिए एक जगह से दूसरी जगह चक्कर काटने पर मजबूर हो गए। फिर भी कई लोगों को मायूस लौटना पड़ा।
The National News