Breaking News
ice 2334344

पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना

ice 2334344

देहरादून (संवाददाता)। उत्तराखंड में सोमवार और मंगलवार को धूप और बादल दोनों नजर आएंगे। पहाड़ के कुछ जिलों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। वहीं कुछ जगह आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रह सकता है। रविवार को दून, मसूरी, धनोल्टी आदि क्षेत्रों में धूप खिलने से लोगों को ठंड से राहत मिली। मगर सर्द हवाओं का असर देहरादून मैदानी क्षेत्रों में भी रहा। वहीं अब मौसम विभाग ने 20 जनवरी को एक बार फिर आसमान में आंशिक रूप से बादल छाने की संभावना जतायी है। वहीं उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना जतायी है। विशेषकर 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। जबकि शेष जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की भी संभावना है। 21 जनवरी को राज्य के कुछ इलाकों में विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में बहुत हल्की बारिश या बर्फबारी की संभावना है।

Check Also

राज्यपाल ने शिमला में हिमाचल प्रदेश के अधिकारियों से औद्यानिकी (बागवानी) और आपदा प्रबंधन के विभिन्न प्रयासों की जानकारी ली

देहरादून (संवाददाता) । राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने शिमला में हिमाचल प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *