रुडकी (संवाददाता)। इकबालपुर स्थित महालक्ष्मी शुगर मिल इंटर कालेज में रंजिश के चलते कुछ युवकों ने कालेज के अंदर घुसकर एक हाईस्कूल के छात्र को निशाना बनाते हुए तमंचे से दो राउंड फायर झोंक दिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।महालक्ष्मी शुगर मिल इंटर कालेज में गांव देवपुर निवासी रितिक पुत्र संजय हाईस्कूल का छात्र है। रितिक का आरोप है कि जब वह छुट्टी के बाद कक्षा से बाहर आ रहा था तो उसी समय चार नकाबपोश युवक कालेज में घुस आए तथा रितिक पर तमंचे से दो राउंड फायर किए। जिससे रितिक बाल-बाल बच गया। इसके बाद हमलावर हवा में तमंचे लहराते हुए मौके से भाग गए। स्कूल में गोली चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। रितिक के पिता संजय ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। थानाध्यक्ष रविंद्र शाह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Check Also
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन
देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …