Breaking News
Electricity water related problems

सभासदों ने बिजली, पानी व सड़क की समस्या रखी

Electricity water related problems

नई टिहरी (संवाददाता)। नगर पंचायत चमियाला की सामान्य निकाय बैठक में बिजली, पानी और लोनिवि के मामलों सहित आवास योजना पर चर्चा की गई। नगर पंचायत अध्यक्ष ममता पंवार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पेयजल पर चर्चा में बाजार में नालियों के साथ बिछाई गई पेयजल लाइनों से लोगों को हो रही परेशानी नाराजगी जाहिर की गई। बैठक में सभासद पूरब सिह नेगी व ताजवीर रावत ने कहा कि नालियों पर पाइप लाइनों का जाल बना हुआ है। जिस कारण नालियां बंद हो जाती है। इसके साथ ही लोगो को आने-जाने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की है कि सभी वार्डों में मेन लाइनें डाली जाए। इसके साथ ही कई वार्डों में पेयजल की किल्लत को ठीक करने की मांग भी उठाई। विद्युत विभाग के अधिकारियों से शीघ्र स्ट्रीट लाइट के खंभे और केबल बिछाने को बैठक में कहा गया। विभागीय जेई ने शीघ्र लाइन बिछाने का आश्वासन मौके पर दिया। इसके साथ ही लोनिवि विभाग से सड़क के किनारे नालियों के निर्माण की मांग की गई। श्रीकोट गदेरे के आगे नाली न होने से पानी व कचरा इक_ा होने को लेकर सभाषद कविता देवी व शिवेंद्र रतूड़ी ने नाली निर्माण कर उसे कवर्ड करने की मांग की। इस मौके पर नगर पालिका टिहरी से आये अरविंद जोशी ने प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी दी। जिसमे लाभार्थियों को बैंक व सीधे नगर पंचायत से भवन निर्माण के लिए दी जाने वाली राज सहायत के बारे में बताया। इस मौके पर ईओ रविन्द्र पंवार, सभासद कौशल्या देवी, राजेन्द्र सिंह, लोनिवि के एई कपिल कुमार, जल संस्थान के ब्रह्मपाल, जल विद्युत निगम के शशिभूषण जोशी आदि मौजूद रहे। 

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *