Breaking News
SAI MANDIR

धूमधाम से मनाया गया साँई मंदिर का स्थापना महोत्सव, शोभा यात्रा में उमड़े श्रद्धालु

SAI MANDIR

देहरादून (संवाददाता)। श्री शिरडी सॉंई श्रद्धा धाम सॉंई मंदिर का 15 वां स्थापना महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सॉंई बाबा पालकी शोभा यात्रा शहर में निकाली गयी। शोभा यात्रा में मेयर सुनील उनियाल गामा, राजपुर विधायक खजानदास ने शिरकत की। शनिवार को तिलक रोड स्थित सॉंई मंदिर में महंत किशन गिरी महाराज ने दीप जलाकर पूजा अर्चना की। जिसके बाद शोभा यात्रा को शहर की परिक्रमा के लिए प्रस्थान किया गया। सॉंई बाबा पालकी को भण्डारी चौक, सब्जी मंडी, मोतीबाजार, डिस्पेंसरी रोड होते हुए मंदिर के प्रांगण में समापन किया गया। नन्हें, मुन्हें ने डांडिया नृत्य की प्रस्तुति दी। श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे का आयोजन किया गया। श्री शिरडी सॉंई चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शरत कुमार नागलिया ने बताया कि सॉंई मंदिर का 15 वां स्थापना महोत्सव हर साल धूमधाम से मनाया गया। उनका कहना है कि शहर में सॉंई बाबा पलकी शोभा यात्रा निकाली गयी। श्रद्धालुओं की संख्या शोभा यात्रा में हर साल बढ़ती जा रही है। शहर के तमाम समाजिक संगठन की अहम भूमिका रहती है। इस अवसर पर सॉंई ट्रस्ट के मुख्य संरक्षक सीबी सतपथी, संरक्षक एसके गोयल, सचिव अनिल कुमार नागलिया, सहसचिव प्रदीप कुमार नागलिया, विपिन कुमार गुप्ता, विवेक कुमार गुप्ता, अक्षत नागलिया, अक्षय नागलिया, अभिजात नागलिया, राकेश जैन, राहुल बंसल, उपेन्द्र गुप्ता, अजय वर्मा, गोपाल पुरी, कुलवीर सिंह त्यागी, अशोक ठाकुर, नीरज रस्तोगी, अशोक अग्रवाल, दीपक तायल, मुकेश आहुजा, बालकृष्ण शर्मा आदि मौजूद रहे।

Check Also

आज उत्तराखंड युवाओं की ऊर्जा से जगमगा रहा है: पीएम

देहरादून(सू वि)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के देहरादून में 38वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *