
हरिद्वार (संवाददाता)। हरिद्वार में चलाए जा रहे ऑपरेशन मुक्ति का दूसरा चरण शुरू होते ही एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय और सीओ सिटी अभय सिंह ने चारों टीमों के साथ बैठक की। बैठक में प्रथम चरण में किए गए कार्यों की जानकारी ली। वहीं ऑपरेशन मुक्ति की टीम ने छोटे-बड़े वाहनों पर अभियान के तहत स्टीकर और पोस्टर आदि चिपकाए। शहर के व्यस्ततम एरिया में अन्य नागरिकों को भी नुक्कड़ नाटक और प्रचार के अन्य माध्यमों के जरिए ऑपरेशन मुक्ति के तहत ‘भिक्षा नहीं, शिक्षा दो की मुहिम का प्रचार प्रसार किया गया। इस अभियान के दौरान निरीक्षक मनोज मैनवाल, दरोगा विनोद कुमार, उप निरीक्षक भवानी शंकर पंत, नंदकिशोर सहित सभी टीम मेंबर मौजूद रहे। अभियान में विशेष उपस्थिति के तौर पर मरनाली ग्रुप से नितिन शर्मा, आशीष गौड़, शादाब अली उपस्थित रहे।
The National News