Breaking News
Crocodile 65546

आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ घुसने से मची अफरातफरी

Crocodile 65546



हरिद्वार (संवाददाता)। पथरी क्षेत्र के गांव पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती में आबादी क्षेत्र में मगरमच्छ घुसने से अफरातफरी मच गई। मगरमच्छ दिखने से एक परिवार के लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वनकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़कर गंगा में छोड़ा।गांव पदार्था स्थित वन गुर्जर बस्ती निवासी बसीर के घर के नजदीक बुधवार देर रात एक मगरमच्छ दिखाई दिया। जैसे ही परिवार के सदस्यों की नजर मगरमच्छ पर पड़ी तो उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर आस पड़ोस के काफी लोग मौके पर एकत्रित हो गये। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन प्रभाग को दी। सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया। वनकर्मियों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधने के बाद रात में ही भोगपुर स्थित गंगा में छोड़ दिया। उपवन क्षेत्र अधिकारी पथरी राजेश कुमार ने बताया कि मगरमच्छ को देररात ही गंगा में छोड़ दिया गया है। किसी भी ग्रामीण को कोई हानि नहीं पहुंची है।

Check Also

सीएम धामी ने तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून (सू0वि0)।  मुख्यमंत्री ने किया तीन दिवसीय पहले गजा घण्टाकर्ण महोत्सव का शुभारंभ घंडियाल देवता …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *