
रुद्रप्रयाग (संवाददाता)। केदारनाथ हाईवे पर बांसवाड़ा में सोमवार को आवाजाही शुरू हो गई। हालांकि भटवाडीसैंण में तीन घंटे हाईवे बंद रहा। यहां भी एनएच लोनिवि द्वारा मलबा हटाते हुए आवाजाही कराई गई। मौसम साफ रहने के कारण हाईवे के अनेक स्थानों पर तेजी से मलबा हटाने का काम किया गया।सोमवार को केदारनाथ हाईवे बांसवाड़ा में एनएच के अथक प्रयासों के बाद खोल दिया गया। यहां सुबह से ही मलबा हटाने के लिए दो मशीनें लगाई गई थी। बेहतर मौसम के साथ तेजी से काम कर मलबा हटाते हुए वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। यहां मार्ग खुलने से लोगों ने राहत की सांस ली। इधर भटवाडीसैंण में सुबह मलबा और बोल्डर आने से हाईवे बंद रहा। जाम में बड़ी संख्या में लोग फंसे रहे। यहां भी एनएच द्वारा मलबा हटाते हुए आवाजाही शुरू की गई। एनएच के ईई जेपी त्रिपाठी ने बताया कि सोमवार को केदारनाथ हाईवे सभी स्थानों पर खोल दिया गया।
The National News