
बागेश्वर (संवाददाता)। क्षेत्र के लीली गांव में जंगली सुअरों ने कोहराम मचा रखा है। उन्होंने कई नाली में उगाई सब्जियों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया है। जिससे काश्तकारों की मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने वन विभाग से जंगली सुअरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की। लीली गांव के लोग सब्जी उत्पादन कर आजीविका चलाते हैं। यहां गडेरी, आलू, हरी सब्जियां सहित सभी प्रकार की मौसमी सब्जियों का उत्पादन किया जाता है। जिसे बाजारों में बेचकर ग्रामीण अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। इस साल उनकी मेहनत को जंगली सुअरों ने बर्बाद कर दिया है। जिससे ग्रामीण मायूस हैं। काश्तकार खुशाल सिंह ने बताया कि 20 नाली जमीन में गडेरी की फसल उगाई थी। रात के समय सुअरों का झुंड आया और पूरी फसल को बर्बाद कर दिया। उन्होंने बताया कि फसल नष्ट होने से उनकी मेहनत और खर्च किए गए धन का भी नुकसान हुआ है। जिससे आने वाले समय में भी उन्हें आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीण सुरेंद्र सिंह गढिय़ा, बहादुर सिंह, खुशाल सिंह, चतुर सिंह, चंचल सिंह, महेश गढिय़ा, महिमन गढिय़ा आदि ने बताया कि कई दिन से सुअर गांव में डेरा डाले हैं। किसानों की फसल और सब्जियों को उन्होंने नष्ट कर दिया है। जिससे किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो रहा है। उन्होंने वन विभाग से जल्द सुअरों के आतंक से निजात दिलाने को कहा। इधर रेंजर शशि देव ने कहा कि गांव का मुआयना किया जाएगा। जरुरत पड़ी तो विभागीय अधिकारी ग्रामीणों की मदद से सुअरों को जंगल में खदेडऩे जाएंगे।