Breaking News
gangotri highway

भूस्खलन होने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे रहा दो घंटे बंद

gangotri highway

नई टिहरी (संवाददाता)। नरेन्द्रनगर बाईपास के समीप भारी भूस्खलन होने से ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे दो घंटे बंद रहा। हाईवे बंद होने से सड़क मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने यातायात को नियंत्रित किया। करीब चाढ़े चार बजे सायं हाईवे खुलने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाई। शुक्रवार दोपहर को करीब ढाई बजे नरेन्द्रनगर क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर नरेन्द्रनगर के कुमारखेड़ा बाईपास के समीप भारी चट्टानी मलबा आने से हाईवे बंद हो गया। नरेन्द्रनगर तहसीलदार दयाल सिंह भंडारी ने बताया कि हाईवे पर भारी मलबा और बोल्डर आने से हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर नरेन्द्रनगर तहसील प्रशासन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और यातायात को नियंत्रित करने में जुट गई। कुमारखेड़ा-पीटीसी सड़क मार्ग के बंद रहने के कारण छोटे वाहन भी वहीं फंस गए। हाईवे पर आए मलबा और बोल्डरों को हटाने के लिए ऑल वेदर निर्माण कार्य में लगी जेसीबी मशीनों को मौके पर बुलाकर मलबा हटाने का काम शुरू किया गए। जेसीबी मशीनों की की दो घंटे की कड़ी मशक्त के बाद करीब साढ़े चार बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरु हो पाई। स्कूली बच्चे भी फंसे रहे ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे कुमार खेड़ा बाईपास के समीप भारी मलबा और बोल्डरों के आने के कारण नरेन्द्रनगर की ओर जाने वाले मॉडन कार्मल क्रिश्चन ऐकडमी बगड़धार के छात्र भी करीब दो घंटे तक वहीं फंसे रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार पर की चर्चा

देहरादून(सू वि)। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री से उत्तराखण्ड में हवाई सेवाओं के विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *