Breaking News
aag

गत्ता फैक्ट्री के परिसर में प्लास्टिक बुरादे के कट्टों में लगी आग

aag

विकासनगर (संवाददाता)। मंगलवार दोपहर में लाइन जीवनगढ़ में कूड़े में लगाई गयी आग अचानक गत्ता फैक्ट्री के परिसर में पहुंच गयी। जहां फैक्ट्री के आंगन में रखे प्लास्टिक बुरादे के कट्टों ने तेजी से आग पकड़ ली। जिससे प्लास्टिक बुरादे से भरे कट्टे धू -धूकर जलने लगे। गर्म हवाओं और प्लास्टिक कट्टों में लगी आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि गत्ता फैक्ट्री आग की चपेट में आ सकती थी। लेकिन तभी लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दे दी। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ घंटे से अधिक समय तक कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया। जिससे गत्ता फैक्ट्री आग की चपेट में आने से बच गयी।बताया जा रहा है कि करीब एक बजे दोपहर में लाइन जीवनगढ़ में किसी ने कबाड़ में आग लगा दी। आग तेजी से फैलते हुए गत्ता फैक्ट्री के परिसर तक पहुंच गयी। जहां गत्ता फैक्ट्री के आंगन में करीब साठ सत्तर कट्टे प्लास्टिक बुरादे के भरे हुए थे। जिसने तुरंत आग पकड़ ली। देखते ही देखते सार प्लास्टिक बुरादे से भरे कट्टों ने आग पकड़ ली। प्लास्टिक बुरादे के कट्टे धू धूकर जल रहे थे। करीब डेढ घंटे से अधिक समय की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। दमकल विभाग की टीम में हेड कांस्टेबल गिरीश चंद्र, कांस्टेबल आकाश चौधरी, बाबूलाल खत्री, नरेश प्रसाद, सब्बल सिंह, धीरेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *