Breaking News
Election commission

बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज

Election commission

देहरादून (संवाददाता)। कांग्रेस पार्टी ने आज धर्मस्थल पर बैठक आयोजित कराने को लेकर बीजेपी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि बीजेपी बार-बार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग को जल्द ही इस पर उचित कार्रवाई करनी चाहिए.कांग्रेस प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने कहा कि धर्मस्थल पर बैठक कराने को लेकर कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस प्रवक्ता आरपी रतूड़ी ने बताया कि आचार संहिता के कुछ नियम होते हैं, जिसके अनुसार धर्म स्थलों पर बैठक नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए धर्मपुर स्थित मंदिर की धर्मशाला में बैठक आयोजित की है।उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत चुनाव आयोग से करते हुए मांग की गई है कि आयोग जल्द से जल्द इस मामले पर कार्रवाई करे। उन्होंने कहा कि बीजेपी सत्ता के नशे में इतनी मदमस्त हो गई है कि आचार संहिता के नियमों का जमकर उल्लंघन कर रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *