Breaking News
Patrol

पेट्रोल पम्प संचालको ने की सर्विस चार्ज कम करने की मांग

Patrol

रुडकी (संवाददाता)। नगर निगम क्षेत्र के छ: पेट्रोल पम्प संचालकों ने सहायक नगर आयुक्त से मुलाकात कर सर्विस चार्ज को कम करने की मांग की। सहायक नगर आयुक्त ने सर्विस जार्च में किसी प्रकार का संशोधन नगर निगम स्तर पर संभव नहीं होने की बात कही है।नगर निगम क्षेत्र में आने वाले छह पेट्रोल पंप पर छह हजार रुपये का वार्षिक सर्विस चार्ज निर्धारित किया है। नगर निगम के टैक्स अनुभाग ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों को सर्विस चार्ज जमा कराने के लिए बिल प्रेषित कर दिए थे। पेट्रोल संचालकों ने मंगलवार को सहायक नगर आयुक्त से मिलकर उन पर लगने वाले सरचार्ज को कम करने की मांग की। जबकि सहायक नगर आयुक्त ने नगर निगम स्तर पर किसी प्रकार का संशोधन नहीं होने की बात कही। चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि सर्विस चार्ज लगाने से पहले इसका प्रकाशन हुआ था। जिसके लिए आपत्तियां भी मांगी थी उस दौरान कोई आपत्ति नहीं आई। इसलिए अब नगर निगम स्तर पर सर्विस चार्ज में किसी प्रकार का कोई संशोधन नहीं हो सकता।
0

Check Also

234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत

– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …

One comment

  1. Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *