हरिद्वार (संवाददाता)। गांव ऐथल निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट का आरोप लगाया है। पीडि़त महिला का भाई पिछले पांच दिनों से पथरी थाने और दो दिनों से एसएसपी ऑफिस के चक्कर काट रहा है। एसएसपी के आदेश के 24 घंटे बाद भी पथरी थाने में पीडि़त महिला का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। घटना 7 जनवरी की है। गांव ऐथल निवासी एक महिला ने अपने पति पर मारपीट व जान से मारने की नीयत से धारदार हथियार से हमला कर घायल करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि महिला के द्वारा मारपीट करने की सूचना 100 नंबर पर दी गई थी। उसके बाद घायल महिला का पुलिस द्वारा मेडिकल भी कराया गया। हालात नाजुक होने के चलते महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था। घायल महिला के भाई ने पुलिस को मामले में अपने जीजा व एक अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी थी। महिला के भाई का आरोप है कि पिछले पांच दिनों से वह फेरुपुर पुलिस चौकी व पथरी थाने के चक्कर काट रहा है। पुलिस द्वारा मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है। इस संबंध में पीडि़त दो बार एसएसपी से मिलकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगा चुका है। फेरुपुर चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर ने बताया पति पत्नी का विवाद है। पहले मामला महिला हेल्प लाइन को भेजा जाएगा। उनकी रिपोर्ट आने के बाद ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
Check Also
234 गैरहाजिर बॉण्डधारी चिकित्सक होंगे बर्खास्तः डॉ. धन सिंह रावत
– अनुबंध के तहत गायब चिकित्सकों से मेडिकल कॉलेज करेंगे वसूली – स्वास्थ्य विभाग एनएमसी …
I truly appreciate your technique of writing a blog. I added it to my bookmark site list and will
Awesome! Its genuinely remarkable post, I have got much clear idea regarding from this post