Breaking News
Protest

पहाड़ की बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में गांधी पार्क में धरना

Protest

देहरादून (संवाददाता)। पहाड़ की बेटी की निर्मम हत्या के विरोध में गांधी पार्क में विभिन्न सामाजिक संगठनो ने धरना दिया। कार्यकर्ताओं ने बिटिया को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी। गांधी पार्क में पीपुल्स फोरम उत्तराखण्ड, नेशनल एसोसिएशन फॉर पेरेंट्स एंड स्टूडेंट राइट्स, उत्तराखण्ड महिला मंच, स्त्री मुक्ति लीग आदि संगठनो ने अपना विरोध दर्ज कराया। कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि उत्तराखंड सरकार को महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों की रोकथाम के लिए ठोस कदम उठाने की जरूरत है। प्रदर्शनकारियों ने चिंता जताई की पहाड़ों में भी महिलाओं के प्रति अपराधों की संख्या में भारी इजाफा हो रहा है। उन्होंने मांग की है कि पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में यहा महिलाओं और बालिकाओं का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। उन्होंने सरकार से मांग की कि महिला अपराध रोकने के लिए सख्त कानून बनना चाहिए और साथ ही साथ महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाने चाहिए। 

Check Also

प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम योग नीति’ लागू करने की दिशा में कर रही है कार्य: धामी

देहरादून (सू0वि0) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि प्रदेश सरकार देश की ‘प्रथम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *