पिथौरागढ़ (संवाददाता)। हिमनगरी मुनस्यारी बर्फबारी के बाद देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हो गई है। पर्यटक जमकर बर्फबारी का लुत्फ उठाने यहां पहुंच रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढऩे से व्यवसायियों और होटल कारोबारियों के चेहरे खिले हुए हैं। पर्यटकों ने कालामुनी, बेटुलीधार, रातापानी, पातल थौड़ में बर्फ के साथ खेलते हुए सुहावने मौसम का आनंद उठाया। बर्फबारी के बाद हिमनगरी मुनस्यारी में पर्यटकों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार को बादल छंटते ही पर्यटक अपने होटलों से बाहर बर्फबारी का आनंद लेने निकल पड़े। नगर के साथ ही आसपास के इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही पूरे दिन जारी रही। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बंगाल, झारखंड, हरियाणा, दिल्ली, यूपी और महाराष्ट्र के साथ ही देश-विदेश के कई क्षेत्रों से पर्यटक बड़ी संख्या में बर्फबारी देखने के लिए पहुंच रहे हैं। पर्यटकों ने यहां कालामुनी, बेटुलीधार, रातापानी, पातल थौड़ में बर्फबारी का आनंद लिया। इन स्थानों पर अभी भी चार इंच से अधिक बर्फ जमी हुई है। बर्फबारी के बीच गुजारे इन पलों को पर्यटक अपने कैमरे में कैद करते नजर आए।
The National News