श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर में निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के एक दिन बाद ही सुरक्षाबलों ने कुलगाम में 3 आतंकियों को मार गिराया है। कुलगाम के लारनू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई एक मुठभेड़ में 5 घंटे चले ऑपरेशन के बाद इन आतंकियों को मार गिराया गया है। इस कार्रवाई के बाद से ही इलाके में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सेना की राष्ट्रीय राइफल्स को शनिवार-रविवार देर रात कुलगाम जिले के लारनू इलाके में 2-3 आतंकियों की आवाजाही की खबर मिली थी। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए रविवार सुबह इस इलाके में सेना की राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवानों ने बड़ा तलाशी अभियान शुरू किया। इस बीच यहां एक मकान में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग कर आतंकियों के खिलाफ काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। इस ऑपरेशन के दौरान मकान में छिपे ती आतंकियों को मार गिराया गया। इस कार्रवाई के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा कि इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों के मारे जाने के बाद मुठभेड़ को खत्म कर दिया गया है। इसके अलावा मारे गए आतंकियों की पहचान की जा रही है।
निकाय चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद कार्रवाई-जानकारी के अनुसार मुठभेड़ के बाद हिंसक प्रदर्शन की आशंकाओं को देखते हुए इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की अतिरिक्त टीमों को तैनात किया गया है। लारनू इलाके में जारी मुठभेड़ के मद्देनजर कुलगाम जिले में इंटरनेट सेवाओं पर आंशिक रूप से रोक लगाई गई है। बता दें कि आतंकियों के खिलाफ दक्षिण कश्मीर में यह ऑपरेशन उस वक्त शुरू हुआ है, जबकि राज्य में एक दिन पहले ही निकाय चुनाव के परिणाम घोषित हुए हैं।
Check Also
मुख्यमंत्री धामी ने वित्त मंत्री सीतारमण से भेंट कर उत्तराखंड राज्य से संबंधित विषयों पर की चर्चा
देहरादून (सूचना विभाग) । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय वित्त मंत्री …