Breaking News
murder 111

गर्लफ्रेंड बढ़ा रही थी दूसरे से दोस्ती, काटकर नाले में फेंका

murder 111

नईदिल्ली । दिल्ली के बारापूला फ्लाईओवर के पास मंगलवार को एक नाबालिग के शरीर के कटे हुए अंग पुलिस को मिले. पुलिस का कहना है कि पीडि़त को उसके बॉयफ्रेंड ने मार डाला क्योंकि वो किसी और लड़के से दोस्ती बढ़ा रही थी. पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम रिज़वान खान है और वह दिल्ली के निज़ामुद्दीन एरिया का रहने वाला है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कथित रूप से उसने पीडि़त के ऊपर चाकू से हमला किया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. इसके बाद उसने उसकी बॉडी को काटकर दो बैग में भर दिया. बाद में ये दोनों बैग पुलिस को फ्लाईओवर के नीचे नाले में पड़ा हुआ मिला. पूछताछ के दौरान पता चला कि 11 महीने पहले उसकी दोस्ती पीडि़त से हुई थी. लेकिन हाल ही में उसे पता चला कि वह किसी और से भी दोस्ती बढ़ा रही है जिसकी वजह से उसने पीडि़त की हत्या कर दी.

Check Also

Азино 777 онлайн казино

Азино 777 онлайн казино

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *