Breaking News
wine shop uk

ठेके हटाने की मांग पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

wine shop uk

हरिद्वार (संवाददाता)। शहरी क्षेत्र में खोले गए शराब के ठेकों को हटाने व मद्य निषेध कानून का सख्ती से पालन कराने की मांग को लेकर चलाए जा रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक अंबरीष कुमार के नेतृत्व में बहादराबाद मार्ग पर धरना दिया। धरने का संबोधित करते हुए अंबरीष कुमार ने कहा कि महात्मा गांधी व पंडित मदन मोहन मालवीय के प्रयासों से धर्मनगरी हरिद्वार को मद्य निषेध क्षेत्र घोषित किया गया था। लेकिन सरकार मद्य निषेक्ष क्षेत्र की सीमाओं के अंतर्गत ही शराब के ठेके खुलवा रही है। शहर की सीमाओं से दूर स्थापित शराब ठेकों को सीमाओं के और नजदीक पहुंचा दिया गया है। जोकि नवयुवकों पर बुरा असर डाल रहा है। युवा नशे की जद में आ रहे हैं। कई परिवार नशे के कारण बर्बादी कगार पर पहुंच गए हैं। हरिद्वार में शराब कारोबारियों का मजबूत तंत्र पर शासन प्रशासन का नियंत्रण फेल हो चुका है। शहरी क्षेत्रों में धड़ल्ले से शराब कारोबारी अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे है। लेकिन राज्य सरकार अपने उत्तरादायित्व जनता के प्रति नहीं निभा पा रही है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा। जब तक धर्मनगरी शहरी क्षेत्र से शराब के ठेके सीमाओं से बाहर नहीं कर दिए जाते। आंदोलन चरणबद्घ तरीके से जारी रहेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरली मनोहर एवं क्षेत्रपाल चौहान ने कहा कि भाजपा के इशारे पर शराब कारोबारी अवैध रूप से शराब की सप्लाई कर रहे हैंं। पुलिस प्रशासन भी ऐसे कारोबारियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा हैं। युवा वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। धर्मपाल ठेकेदार, वरूण बालियान, अंकित चौहान, शहाबुद्दीन अंसारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि शीइा्र ही मद्यनिषेध कानून का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। इस अवसर पर कालू प्रधान, सन्नी कुमार, सुनील, अज्जू खान आदि ने भी विचार रखे।

Check Also

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के दर्शन

देहरादून (सूचना एवं लोक संपर्क विभाग)।  मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने किए बद्री विशाल के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *