सावित्री पुत्र वीर झुग्गीवाला द्वारा रचित-
Virendra Dev Gaur Chief Editor (NWN)
तीन तलाक को तलाक वाह! विरोधियों की निकली आह!
तीन तलाक को तलाक वाह
तीन तलाक की टूटी कमर निकली आह!
मोदी सरकार की नीयत वाह
सैकड़ों वर्षों की कुप्रथा को दिखा दी
देश से बाहर निकल जाने की राह।
वाह! वाह! वाह!
मोदी सरकार वाह
क्रांतिकारी कदम से ये आपका निकाह
याद रहेगा न्यायप्रिय लोगों को सितम्बर का माह।
एक तरफ भागवत जी का
श्रीराम के मुख से निकला समरसता का संदेश
दूसरी ओर मोदी जी का मानवतावादी ऐलान विशेष
भारत की माता-बहनों को मान-सम्मान का हक धन्य हुआ देश
मुस्लिम माता-बहनों में भर दिया बराबरी का विचार विशेष
नारी की गरिमा का आया नया युग नया परिवेश।
दिल से देंगी धन्यवाद आपको माताएं बहनें
आपने नारी की गुलामी का दौर मिटाया
नारी के लिए आपने इंसाफ का झण्डा उठाया
भारत माता गदगद-हृदय आपने माता का भाल उठाया
पूरे विश्व में भारत का आपने मोदी जी मान बढ़ाया।
अध्यादेश तुझे सलाम
मेरी माता बहनों का बढ़ाया तूने मान
ढोर डंगर से बनी रहीं वे बदतर
उनकी गरिमा को आपने लगा दिए सोने के पर।